Charu Asopa का BOLD LOOK VIRAL, Fans के उड़े होश | Boldsky

2021-04-07 23

Rajiv Sen, brother of Bollywood actress Sushmita Sen, is married to TV actress Charu Asopa. Earlier there were reports that everything is not going well between the two, but there is nothing like that. Couples are enjoying each other's company. Recently, couples have gone on holiday in Goa. Charu is also sharing photos from this trip. Recently, Charu Asopa has shared some photos in pink and red outfits from Goa Trip. In this, the look of the actress looks fantastic. Fans are also not tired of praising Charu's photos. Know Charu Asopa Bold Look Viral Video.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा से शादी की है. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है मगर ऐसा कुछ नहीं है. कपल एक-दूसरे की कंपनी एंजाय कर रहे हैं. हाल ही में कपल गोवा में छुट्टियां मनाने गए हैं. चारू इस ट्रिप से फोटोज भी शेयर कर रही हैं. हाल ही में चारु असोपा ने गोवा ट्रिप से पिंक और रेड आउटफिट में कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें एक्ट्रेस का लुक शानदार नजर आ रहा है. फैन्स भी चारु की फोटोज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में देखें चारू असोपा का बोल्ड लुक वायरल ।

#CharuAsopaBoldLookViral